शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में माैसम ने करवट बदली है। माैसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच शनिवार दोपहर बाद रोहतांग सहित अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दाैर शुरू हुआ। अटल टनल रोहतांग, कोकसर रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की चोटियों में बर्फबारी हुई। कुछ ही देर में चोटियां बर्फ से सफेद हो गईं। लाहाैल घाटी के रिहायशी क्षेत्रों व अटल टनल रोहतांग में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। गुलाबा में भी हल्की बर्फबारी हुई है।
माैसम में आए बदलाव को घाटी के किसान-बागवान के साथ पर्यटन कारोबारी आने वाले समय में अच्छी बर्फबारी का संकेत मान रहे हैं। मौसम में आए बदलाव से घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। वहीं, जिला चंबा में शनिवार दोपहर बाद जिला में मौसम ने करवट बदली।
चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ऊपरी चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। यहां चार से पांच सेंटीमीटर तक बर्फ गिरने के बाद निचले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है। दोपहर बाद को अचानक काले बादलों ने आसमान को घेर लिया, जिससे ठंड में और इजाफा हुआ।