नए साल के जश्न के लिए शिमला शहर को सात सेक्टरों में बांटा

1 min read

शिमला(काजल); हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों की भारी आवाजाही और नए साल के जश्न को देखते हुए प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए शहर और साथ लगते क्षेत्रों को सात सेक्टरों में विभाजित किया है।

डीसी आदित्य नेगी ने अधिसूचना जारी कर हर सेक्टर में अधिकारियों को निगरानी के लिए नियुक्त किया है।  निर्देश दिए कि सभी अधिकारी इस दौरान निगरानी और जांच का कार्य करेंगे। किसी अप्रिय घटना पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था से निर्देश लेंगे। एसडीएम ठियोग सौरव जस्सल को सेक्टर-1 का अधिकारी तैनात किया है। इनके पास लंबीधार, फागू, ठियोग, फन वर्ड, गलू और साथ लगते क्षेत्र रहेंगे।

सेक्टर दो में जिला राजस्व अधिकारी संत राम को नियुक्त किया है। ढली, मशोबरा, नालदेहरा, छराबड़ा, कुफरी, चीनी बंगला और बाईपास के दोनों क्षेत्रों, संजौली और साथ लगते क्षेत्रों की निगरानी इनके पास रहेगा।

सेक्टर -3 के अधिकारी नायब तहसीलदार ग्रामीण हीरा लाल गेजटा को नियुक्त किया है। यह आईजीएमसी, लौंगवुड, भराड़ी, कैलस्टन, ऑकलैंड, लक्कड़ बाजार बस स्टैंड, ताराहॉल, विक्ट्री टनल में व्यवस्थाओं को संभालेंगे। सेक्टर -4 एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा रिज, लक्कड़ बाजार, स्कैंडल प्वाइंट, तिब्बती मार्केट, जोधा निवास, यूएस क्लब, हॉली लॉज, मालरोड, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से शैलेडे चौक, हाईकोर्ट, सीटीओ, कालीबाड़ी से स्टेट बैंक तक, मिडल बाजार, लोअर बाजार, राम बाजार और साथ लगते क्षेत्र की व्यवस्था देखेंगे। एसडीएम ग्रामीण बाबू राम शर्मा को सेक्टर-5 के तहत सीटीओ, डीसी ऑफिस, आर्मी हेडक्वाटर, पुराना बस स्टैंड, विक्ट्री टनल, रेलवे स्टेशन, स्टेट बैंक चैक, एजी चौक, कनेडी चौक, एडवांस स्टडी चौक, चक्कर, बालूगंज, समरहिल, टुटू चौक, जतोग, ढैंडा एवं साथ लगते क्षेत्रों में व्यवस्था बनाएंगे।

तहसीलदार शहरी सुमेध शर्मा को सेक्टर-6 के तहत पुराना बस अड्डा, बेम्लोई, हिमलैंड, छोटा शिमला नवबहार, ओकओवर, राज भवन, रामचंद्र चौक, जाखू, कसुम्पटी, विकास नगर, पंथाघाटी, मैहली, न्यू शिमला और साथ लगते क्षेत्रों की निगरानी की जिम्मेवारी सौंपी है। तहसीलदार शहरी संजीव गुप्ता को सात सेक्टर का अधिकारी नियुक्त किया है। वह शहर के 103 टनल, आईएसबीटी, टुटीकंडी, पुराना बैरियर, चक्कर, तारा देवी, शोघी और साथ लगते क्षेत्रों की व्यवस्थाएं देखेंगे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours