पंजाब दस्तक/सुरेन्द्र राणा: लुधियाना के काराबारा रोड पर उस समय भगदड़ मच गई, जब यहां एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया लिया कि आसपास के लोग डर कर घरों से और दुकानों के साथ साथ फैकट्रियों से बाहर आ गए। लोग इधर-उधर भागने लगे। क्योंकि आग लगने से काले धुएं का गुबार उठने लगा और आसपास भी धुआं फैल गया। आग का धुआं काफी दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।
आग लगने से कबाड़ में पड़ी खाली पेटिया, क्रेट और अन्य स्क्रैप जल कर खाक हो गया। आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई तो एक एक कर तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब एक से डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका है कि बाहर से ही कोई चीज जलती हुई गिरी और आग लग गई।
गोदाम मालिक शंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने पास ही में एक झुग्गी बना रखी है। वह वहां थे तो अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ज्यादा फैल गई और काम करने वाले कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई।
इसके बाद आग एक दम से भड़क गई और आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए तो फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
शंकर प्रसाद के मुताबिक कबाड़, रद्दी कागज, क्रेट और सेब वाली पेटियां जल कर खाक हो गई। उनका करीब 15 लाख रुपये तक का नुकसान हो गया। शंकर प्रसाद के मुताबिक तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी किसी को कुछ पता नहीं चल पाया है।