शिमला, सुरेन्द्र राणा: समोसे की CID जांच का मामला देश और हिमाचल की सियासत में खूब गूंज रहा हैं। भाजयुमो ने शिमला में आज समोसा मार्च निकाला और लोगों को खूब समोसा चटनी बांटी तो अब सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पलटवार किया है। नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा के पास प्रदेश में सरकार के ख़िलाफ़ कोई मुद्दा नहीं है इसलिए समोसे पर राजनीति हो रही और कांग्रेस सरकार को बदनाम करने का भाजपा प्रयास कर रही है।
नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा प्रदेश के हित के मुद्दों को उठाने के बजाय समोसे पर राजनीति कर रही है जबकि सरकार ने समोसे पर कोई CID जांच नहीं करवाई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा हिमाचल का नकारात्मक प्रचार कर रही है। भाजपा में नेतृत्व की कमी साफ दिख रही है और कौन प्रदेश में भाजपा का अगला नेता होगा इसके लिए अन्दर खाते लड़ाई चल रही है। भाजपा को विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए और केंद्र सरकार के पास हिमाचल के जो प्रोजेक्ट्स फंसे हुए हैं उन्हे बहाल करने का काम करना चाहिए न कि समोसे पर बहस होनी चाहिए।