शिमला, सुरेन्द्र राणा: लोकसभा चुनावों में चारों सीट पर हार और निष्क्रिय चल रहे कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों पर कांग्रेस हाइकमान ने बड़ा एक्शन लिया है और कांग्रेस की प्रदेश कमेटी, जिला अध्यक्ष और ब्लॉक कमेटियों को भंग कर दिया है हालांकि प्रतिभा सिंह कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष बनी रहेंगी। अब नए सिरे से हिमाचल प्रदेश में कॉन्ग्रेस कमेटी का गठन होगा जिसमें सक्रिय और ऊर्जावान लोगों को जगह दी जाएगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि सीएम, डिप्टी सीएम के साथ बातचीत के बाद पार्टी हाइ कमान को निष्क्रिय चल रही कार्यकारिणी को भंग करने का आग्रह किया गया था जिसके बाद पार्टी हाइ कमान ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। अब जल्दी ही सभी कांग्रेस नेताओं व सभी वर्गों के कार्यकर्ताओ से बातचीत कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है बीजेपी के आरोप बेबुनियाद हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह एक व्यक्ति एक पद की पक्षधर हैं।
+ There are no comments
Add yours