हमीरपुर, सुरेन्द्र राणा: अवैज्ञानिक ढंग से खड्डों का सीना छलनी करके करोड़ों रुपए कमा रहे क्रशर संचालकों पर सरकार ने शिकंजा कस दिया है। हमीरपुर जिले में सरकार ने अवैध खनन करने पर 5 क्रशरों को सीज कर दिया है और करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है। सरकार ने हमीरपुर जिले की पुंग खड्ड में चल रहे 2 क्रशर, बड़सर की शुक्कर खड्ड में 2 और नादौन के जोलसप्पड़ में भी एक क्रशर बन्द किया है। ये पांचों क्रशर अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे।
खनन विभाग की इस कार्रवाई के बावजूद हमीरपुर जिले की खड्डों में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमीरपुर में पड़ने वाली पुंग खड्ड और बड़सर में पड़ने वाली पपलोह खड्ड में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है, वहीं भोरंज की सीर खड्ड में भी अवैध खनन जोरों से हो रहा है। रविवार को तो अवैध खनन वालों की चांदी हो रही है। खड्डों का सीना छलनी करने वाले ये अवैध खननकारी ट्रैक्टर ट्रालियों व ट्रकों में पत्थर, रेत व बजरी ढो रहे हैं।
पपलोह खड्ड में तो लोक निर्माण विभाग के पुल के साथ अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन से पुंग खड्ड की गहराई इतनी हो गई है कि अब खड्ड से पानी भी निकल गया है। सीर खड्ड में पोकलेन से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। खनन निरीक्षक व पुलिस अवैध खनन करने वालों पर नुकेल कसने में विफल हो रहे हैं और अवैध खननकारियों के हौसले बुलंद हैं।
जिला खनन अधिकारी दिनेश कौंडल का कहना है कि हमीरपुर जिले में अवैध खनन करने पर 5 क्रशर सीज किए गए हैं तथा उनको करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि पुंग खड्ड, सीर खड्ड और पपलोह खड्ड में अवैध खनन की शिकायतें मिली हैं। विभाग इस पर भी सख्ती से कार्रवाई करेगा।