कांगड़ा, काजल: बीड़ बिलिंग घाटी में दूसरे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आगाज हो गया। बिलिंग में पर्यटन विभाग के चेयरमैन आरएस बाली ने मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल की उपस्थिति में हवन किया। इसके बाद प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इससे पूर्व बिलिंग पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा की अगवाई में बाली का स्वागत किया। शनिवार को प्रतियोगिता की शुरुआत में प्रतिभागियों के लिए 33 किलोमीटर का प्रैक्टिस टास्क दिया गया। उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडरों से पूरा आसमान रंगीन हो गया।
रविवार से प्रतिभागियों को टास्क दिया जाएगा। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि छह से आठ नवंबर के बीच बीड़ कार्निवल के आयोजन के दौरान लैंडिंग साइट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में 26 देशों के 94 पायलट भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 32 भारतीय प्रतिभागियों सहित सात महिला प्रतिभागी भी शामिल हैं।