शिमला, सुरेन्द्र राणा:हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 12 नवंबर तक बढ़ा दी है। इससे हजारों बेरोजगारों ने राहत की सांस ली है, जो वेबसाइट नहीं चलने की वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे। एचपीपीएससी ने आवेदन की तिथि बढ़ाने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
बता दे कि सरकार 1088 कांस्टेबल की भर्ती करने जा रही है। इनमें 708 पद कांस्टेबल (पुरुष) और 380 पद कांस्टेबल (महिला) के शामिल है। लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए इच्छुक बेरोजगारों से आवेदन मांग रखे है। इसके लिए 31 अक्टूबर आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई थी।
लेकिन पांच-छह दिनों से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in काम नहीं कर पा रही थी। इससे हजारों युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे।
इससे अभ्यर्थियों के साथ साथ उनके अभिभावक भी परेशान थे और आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे लिहाजा अब आवेदन की तिथि बढ़ने से इच्छुक अभ्यर्थी12 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours