पंजाब दस्तक (काजल); पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू की जुबान ने उनकी मुश्किल बढ़ा दी है। चंडीगढ़ पुलिस के DSP दिलशेर सिंह चंदेल ने उन्हें मानहानि नोटिस भेजा है। सिद्धू को 21 दिन के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है। अगर माफी नहीं मांगी तो फिर सिद्धू के खिलाफ क्रिमिनल कार्रवाई की जाएगी।
यह नोटिस सिद्धू के थानेदार की पेंट गीली होने वाले बयान के खिलाफ भेजा है। इससे पहले चंदेल ने वीडियो जारी कर सिद्धू के बयान को शर्मनाक बता उसकी निंदा की। चंदेल ने यह भी कहा कि अगर पुलिस साथ न हो तो सिद्धू की बात कोई रिक्शावाला भी नहीं सुनेगा।
कपूरथला रैली में कही आपत्तिजनक बातें, उस वक्त महिला पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर थी
DSP दिलशेर चंदेल ने कहा कि सिद्धू ने सुल्तानपुर लोधी रैली के दौरान आपत्तिजनक बात कही थी। यह रैली वहां के कांग्रेस MLA नवतेज चीमा के समर्थन में की गई।
जहां सिद्धू ने कहा कि अगर चीमा एक खंगारा मारे तो थानेदार की पेंट गीली हो जाएगी। चंदेल ने कहा कि जिस वक्त यह बात कही गई, वहां सुरक्षा के लिए कई पुलिसकर्मी थे। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। सिद्धू की बातों से भीड़ हंसती रही और वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों को भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। उन्होंने इस पर एतराज जताते हुए माफी मांगने को कहा।
+ There are no comments
Add yours