दो साल बढ़ाया जाए वर्क परमिट, छात्रों के पक्ष में PSU का रोष प्रदर्शन

1 min read

पंजाब दस्तक,सुरेन्द्र राणा; जजपंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने कनाडा में धरना दे रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के पक्ष में फरीदकोट के सरकारी ब्रिजेंद्रा कालेज में विरोध व रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में छात्रों को संबोधित करते हुए पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन की जिला नेता हरवीर कौर ने कहा कि कनाडा की ट्रूडो सरकार ने कुछ महीनों के लिए आप्रवासन नीतियों में जो बड़े बदलाव किए हैं, उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और उनके कनाडा में पढ़ाई करने और बसने के सपने भी दांव पर है। उन्होंने कहा के बड़ी संख्या में भारतीयों और विशेषकर पंजाबियों सहित हताश युवा पिछले छह महीनों से कनाडा के विभिन्न राज्यों में रैलियां, धरने और प्रदर्शन कर रहे हैं। कनाडा में रहने वाले छात्रों की मांगों के बारे में बताते हुए पीएसयू नेता हरवीर ने कहा प्रदर्शनकारी छात्र मांग कर रहे हैं कि 2024-25 में समाप्त हो रहे वर्क परमिट को दो साल के लिए बढ़ाया जाए।

पीआर के लिए सही और नए कार्यक्रम दिए जाए। पढऩे वाले प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय छात्र को पांच साल का वर्क परमिट दिया जाए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से तंग पंजाब के युवाओं को कनाडा से निकालने की तैयारी की जा रही है।

कालेज कमेटी के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह और सचिव जलंधर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में आर्थिक मंदी चरम सीमा पर है, लाखों छात्र अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए कर्ज लेकर कनाडा गए हैं। कनाडा सरकार ने चुनावों में फायदा पाने के लिए आप्रवासन नीतियों को सख्त कर दिया है। एक तरफ वहां की सरकार बड़ी संख्या में छात्रों को लालच देकर अपने देश ले जाती है, छात्रों के जरिए करोड़ों डॉलर की कमाई जुटाई जाती है, लेकिन इस के बदले में छात्रों को वहां मानसिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है और कनाडा में स्थायी धरने लगने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कनाडा में चल रही छात्र हड़ताल का पूरा समर्थन करते हैं। पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन के नेता शरणदीप सिंह, सिमरनजीत कौर भी मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours