शिमला, सुरेन्द्र राणा; HRTC द्वारा लगेज पॉलिसी में किए गए बदलाव को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं जिसको लेकर एमडी एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि लगेज पॉलिसी में दरें कम की गई है न कि बढ़ाई गईं हैं। सवारी अपना बैग या घरेलू उपयोग के लिए 30 किलो तक सामान बिना किराए के अपने साथ ले जा सकता है। वहीं कमर्शियल उद्देश्य से पहले सवारी के साथ 40 किलो तक सामान ले जाने पर किराया पूरा लगता था जिसे अब कम किया गया है और 0 से 5 किलो तक एक चौथाई,6 से 40 किलो तक आधा किराया और 41 से 80 किलो तक पूरा किराया लेने का निर्णय किया गया है।
रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि सवारी के बिना पहले0 से 40 किलो तक पूरा किराया और 40 अधिक पर दो सवारियों का किराया लिया जाता है इसमें भी दरें कम कर श्रेणियों में विभाजित किया है। बिना सवारी के बस में 0 से 5 किलो तक किराया एक चौथाई, 6 से 20 किलो तक आधा किराया, 21से40 किलो तक एक सवारी का किराया और 41 से 80 किलो तक दो सवारियों के बराबर किया लेने का निर्णय किया गया है जबकि अगर कोई व्यक्ति अगर अपना बैग या घरेलू चीज लेकर बस में ले रहा है तो उसमें उससे 30 किलो तक कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours