पंजाब, सुरेंद्र राणा: किसानों की धान की फसल की खरीद मंडियों में न होने के कारण गुरुवार को किसानों ने जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बे भंगाला में ट्रैफिक जाम करके भारी रोष प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान प्रधान विजय कुमार, सरपंच बिल्ला नंगल, सतनाम सिंह बागडरीया, हरभजन सिंह मोला, अर्ज सिंह काजला, सरजीत सिंह बिल्ला व अवतार सिंह बॉबी ने बताया कि पगड़ी संभाल जट्टा लहर दोआबा किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गुरुवार को पक्का ट्रैफिक बाद दोपहर एक बजे शुरू कर दिया गया। जो कि किसानों व आड़तियों की पंजाब सरकार जब तक उनकी धान की फसल की खरीद नहीं करती तब तक किसान दिन रात को यहा उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रधान विजय कुमार, सरपंच बिल्ला नंगल, सतनाम सिंह बागडरीया व हरभजन सिंह मोला ने कहा कि जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जब से बनी है, तब से लेकर अब तक इस सरकार ने किसानों के साथ सिर्फ धक्का ही किया है।
उन्होंने कहा कि किसानों का धान पूरी तरह से पक्क चुका है, लेकिन सरकार की ओर से धान की खरीद को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसे लेकर शैलर मालिक भी काफी धीमी गति से खरीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही घाटे में चले आ रहे हैं, वहीं पर धान की खरीददारी नहीं होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जब तक धान खरीद की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक यहा पर लगाया गया धरना किसी भी कीमत पर उठाया नहीं जाएगा।
+ There are no comments
Add yours