बिलासपुर: हरियाणा में जीत की हैट्रिक के साथ ही जम्मू-कश्मीर में आज तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं उर्वरक रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा 11 अक्तूबर को दो दिवसीय गृहजिला बिलासपुर के दौरे पर आ रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर उनका अपने गृह जिला का यह दूसरा दौरा है।
हालांकि इस बार वह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए नहीं आ रहे हैं, लेकिन बिलासपुर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता उन्हें चुनावी जीत की बधाई देने को उत्सुक हैं। शाम के समय नड्डा धौलरा स्थित बाबा नाहर सिंह मंदिर के प्रांगण में आयोजित किए जा रहे दुर्गा पूजा उत्सव में भी शिरकत करेंगे। मोदी सरकार-तीन में स्वास्थ्य तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री के साथ ही राज्यसभा का नेता बनाए जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा चार अक्तूबर को पहली बार अपने गृह जिला बिलासपुर आए थे।
अब नड्डा 11 अक्तूबर को फिर से बिलासपुर आ रहे हैं। भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर ने बताया कि जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार सुबह नयनादेवी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद वह नयनादेवी क्षेत्र के दबट स्थित कुलदेवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे बिलासपुर सर्किट हाउस में पहुंचेंगे। शाम के समय वह धौलरा स्थित बाबा नाहर सिंह मंदिर के प्रांगण में आयोजित किए जा रहे दुर्गा पूजा उत्सव में शिरकत करेंगे।
+ There are no comments
Add yours