अष्टमी के दिन नयनादेवी मंदिर में 44 हजार 700 श्रद्धालुओं ने मैया के चरणों में शीश नवाया। नयनादेवी मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास को सातवें नवरात्र पर सात ग्राम 200 मिली सोना और एक किलो 439 ग्राम चांदी का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। ज्वाला जी मंदिर में सातवें नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में सात लाख 24 हजार 272 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। मंदिर अधिकार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को मंदिर में 18 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका।
इसके अलावा में कांगड़ा स्थित बज्रेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र मेले के सातवें दिन मां के भक्तों ने तीन लाख 99 हजार 175 रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। नवरात्र मेले में अष्टमी के दिन 6500 श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका। इसके अलावा चामुंडा देवी मंदिर में अश्विन नवरात्र मेले के अष्टमी के दिन सात हजार श्रद्धालुओं ने मईया के चरणों में शीश नवाया।
+ There are no comments
Add yours