शिमला, सुरेंद्र राणा: दुर्गा अष्टमी के मौके प्रदेश के शक्ति पीठों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी परिवार सहित अष्टमी के मौके पर राजधानी शिमला स्थित ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर में मां का आशीर्वाद लिया और पुजा अर्चना की।
इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि नवरात्रे सभी लोगों के लिए उत्साह का पर्व होता है। लोग नौ दिन मां की पुजा अर्चना करते हैं और अपने परिवार की सुख शान्ति की कामना करते हैं। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेश के सभी लोगों की समृद्धि व सुख शान्ति और प्रदेश की उन्नति की मां से कामना की।
+ There are no comments
Add yours