शिमला, सुरेंद्र राणा: इजराइल के द्वारा फिलिस्तीन पर किए जा रहे हमलों के विरोध में आज सीपीआईएम पूरे देश में धरना प्रदर्शन कर रही है शिमला में भी उपायुक्त कार्यालय के बाहर सीपीआईएम ने प्रदर्शन किया। सीपीआईएम ने कहा कि इस नरसंहार में केंद्र सरकार भी इजराइल का सहयोग कर रही है।
सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले 1 साल से फिलिस्तीन में इजराइल नरसंहार कर रहा है जिसमें 40 हजार से ज्यादा बच्चे और महिलाएं मारे जा चुके हैं।फिलिस्तीन में हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थान तबाह किए जा रहे हैं।
अमेरिका की ये साजिश है। भारत सरकार भी हथियार बेच कर इजरायल की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीपीआईएम इसकी निंदा करती है। भारत कभी इजरायल तो कभी फिलिस्तीन और अमेरिका के साथ एकजुटता का नाटक कर रही हैं। भारत सरकार इस षड्यंत्र में अमेरिका के साथ मिला है। इस युद्ध पर तुरंत विराम लगाया जाना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours