शिमला, सुरेंद्र राणा: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार हर चीज पर टैक्स वसूल रही है.
अब सिर्फ हवा ही बाकी रह गई है. राज्य में सिर्फ हवा पर ही टैक्स वसूल नहीं जा रहा. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार जिन भी विकास कार्यों का उद्घाटन कर रही है, उसका शिलान्यास बीजेपी सरकार के वक्त ही हुआ था. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हो रहा विकास केंद्र सरकार के सहयोग सही हो रहा है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कभी केंद्र सरकार का आभार नहीं जताते हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा क्या मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को दो साल का वक्त हो गया है. राज्य सरकार को दो साल का अनुभव भी हो चुका है, लेकिन फिर भी राज्य सरकार के निर्णयों में अपरिपक्वता नजर आ रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि टॉयलेट टैक्स के बाद अब सरकार खेल कूद टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है. टूर्नामेंट की तैयारी के लिए ग्राउंड का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों से पैसे वसूले जा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया के जरिए खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह खिलाड़ियों को हाथों उत्साहित करने में जुटे हैं.
+ There are no comments
Add yours