आप सरकार को याद दिलाएंगे चुनावी वादे, कल धूरी में निकालेंगे रोष रैली

punjabdastak

शिमला, सुरेंद्र राणा: पंजाब सरकार द्वारा लगातार वादा खिलाफी और अनदेखी से नाराज कम्प्यूटर अध्यापकों ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। कम्प्यूटर अध्यापक तीन अक्तूबर को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के विधानसभा क्षेत्र धूरी में विशाल रोष मार्च निकालेंगे।

इस मार्च के माध्यम से वे जनता को पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए वादों की हकीकत से रू-ब-रू कराएंगे। कम्प्यूटर अध्यापक नेताओं परमवीर सिंह, प्रदीप मलूका, रजवंत कौर, लखविंदर सिंह, गुरबख्श लाल और जसपाल सिंह ने बताया कि कम्प्यूटर अध्यापक भूख हड़ताल संघर्ष कमेटी पंजाब के बैनर तले राज्यभर से अध्यापक इक_े होकर धूरी में अपना विरोध दर्ज करेंगे। यह मार्च मुख्यमंत्री के क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन गांवों से होते हुए संगरूर में चल रही भूख हड़ताल के स्थल पर समाप्त होगा।

कम्प्यूटर अध्यापकों का कहना है कि पिछले एक महीने से संगरूर के डीसी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक भूख हड़ताल चल रही है, लेकिन अब तक सरकार ने उनकी जायज मांगों को अनसुना किया है। अध्यापक नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और वित्त मंत्री ने कई बार मीटिंग का समय दिया, लेकिन इसे मौके पर ही रद्द कर दिया। इससे कम्प्यूटर अध्यापकों के बीच भारी आक्रोश है।

शिक्षकों ने याद दिलाया कि जब विधानसभा चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता कम्प्यूटर अध्यापकों की जायज मांगों का समर्थन करते हुए तत्कालीन सरकार की आलोचना कर रहे थे, तब उन्होंने कई बड़े वादे किए थे। परंतु आज वही नेता सत्ता में आने के बाद उनसे बात करने को भी तैयार नहीं हैं।

Share This Article
Leave a comment