कुनिहार के चर्चित क्यूएफएक्स घोटाले में एफआईआर दर्ज

0 min read

सोलन: कुनिहार के चर्चित क्यूएफएक्स घोटाले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद अब शिकायकर्ताओं ने राहत की सांस ली है और उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। इस मामले में मंडी जिला की तरह सोलन जिला में भी करोड़ों रुपए के घोटाले सामने आ सकते हैं। गौर रहे कि कुनिहार क्षेत्र के कई लोगों ने 50 लाख रुपए की ठगी होने की शिकायत पुलिस थाना कुनिहार में दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें जमा राशि के ऊपर सात प्रतिशत की दर से ब्याज देने का प्रलोभन दिया गया।

लोगों ने कुनिहार के समीप एक गांव के पूर्व सैनिक व एक निजी स्कूल में कार्यरत एक व्यक्ति के बहकावे में आकर क्यूएफएक्स टेक सर्विस के नाम से संचालित कंपनी में लाखों रुपए जमा करवा दिए। यह कंपनी

क्यूएफएक्स ट्रेड लिमिटेड के बैनर तले काम करती है और इसका हैड आफिस जीरकपुर (पंजाब) में है। लोगों का आरोप है कि उक्त कंपनी ने दो स्थानीय लोगों से मिलीभगत करके क्षेत्र के दर्जनों लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे ठगी की। स्थानीय एजेंट अपने बैंक की पासबुक निवेश करने के इच्छुक लोगों को बताता था तथा फिर उन्हें भी इस कंपनी में राशि जमा करवाने के लिए कई तरह के प्रलोभन देते थे।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जब एजेंट से पैसे के लिए बात की, तो वह दिलासा देता रहा है। बाद में उन्हें पता चला कि कंपनी के मालिक दुबई चले गए हैं और कंपनी का आफिस भी सील हो गया है। डीएसपी अशोक चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (एचडीएम)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours