मोहाली, सुरेंद्र राणा: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के दिन 5 जून, 2024 को एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान का मकसद बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए और पृथ्वी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाना हैं. इस अभियान में शामिल होकर, लोग अपनी मां के सम्मान में पेड़ लगा सकते हैं.
वेव एस्टेट मोहाली के सेक्टर 85 में भी लोग इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। यहां लोगों ने सड़क के किनारे फलदार और छायादार पेड़ लगाने की मुहिम शुरू की है। सेक्टर 85 में लोगों ने सड़के किनारे पेड़ लगाए और भविष्य में भी उनकी देखभाल की जा सके इसके लिए पेड़ो को गोद लिया। पंजाब दस्तक के ब्यूरो चीफ सुरेंद्र राणा ने इस दौरान लोगों से खास बातचीत भी देखिए।
+ There are no comments
Add yours