संजौली कालेज में छात्रों के निष्कासन के खिलाफ एसएफआई ने किया प्रदर्शन, कॉलेज परिसर में जाने की कोशिश में छात्रों की पुलिस से हुई धक्कामुक्की

शिमला, सुरेंद्र राणा:शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली में छात्र संगठन एसएफआई व कॉलेज प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया है। संजौली कॉलेज में छात्र नेताओं के निष्कासन से एसएफआई भड़क गई है। मंगलवार को शिमला शहर के सभी कॉलेजो से SFI कार्यकर्ता संजौली गेट के बाहर प्रदर्शन किया। एसएफआई कार्यकर्ताओ ने कालेज परिसर के अंदर जाने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस और एसएफआई कार्यकर्ताओ के बीच धक्का मुक्की भी हुई।एसएफआई ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक निष्कासित किए गए छात्रों को वापिस नहीं किया जाता है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

एसएफआई राज्य सचिव दिनित देन्टा ने कहा कि उन्होंने कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया है कि छात्र संगठन प्रशासन से निष्कासन को लेकर वार्ता करना चाहता है। लेकिन प्रशासन यदि छात्र संगठन को वार्ता ले लिए नही बुलाता तो छात्र जबरदस्ती गेट को पार कर अंदर घुसेंगे। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन यदि अपना अड़ियल रवैया नही बदलता तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश भर में किया जाएगा और सचिवालय तक का घेराव करेंगे।

वहीं कॉलेज प्रिंसिपल भारती भागड़ा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को कई बार शो कॉज नोटिस जारी किए है लेकिन छात्र बाज नही आए। शिक्षको के साथ बतमीजी व धमकियां दें रहे है जिसके बाद प्रशासन ने पूरे स्टाप व वूमेन सेल की सिफारिश पर 6 छात्रो को निष्कासित किया है। उन्होंने कहा कि छात्रो को बार नार नोटिस दिए गए लेकिन यह छात्र नही गुंडे है। इनका निष्कासन वापिस नही होगा।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours