हिमाचल में नही थम रहा हिंदु संगठनों का विरोध, पीडब्ल्यूडी मंत्री बोले सरकार अवैध निर्माण पर करेगी कड़ी कार्रवाई।

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में मस्जिद विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। शिमला के संजौली से उपजा विवाद अब हिमाचल के कई इलाकों में पहूंच चुका है। सरकार के शांति के प्रयास सफल होते नजर नही आ रहे है। आज सिरमौर के पांवटा और शिमला के सुन्नी में अवैध मस्जिदो के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। जबकि विश्व हिन्दू परिषद की दो घण्टे की कॉल के मद्देनजर कई जगह बाजार बंद रहे।

हिमाचल प्रदेश में चल रहे मस्ज़िद विवाद को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर शान्ति बनाए रखने के साथ अवैध निर्माण पर कानून के मुताबिक कारवाई करने की बात कही है। वहीं अन्य मुद्दों पर भी कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है। वह जन भावनाओं का सम्मान करते है और उनके साथ खड़े हैं। सरकार हिन्दू संगठनों के साथ बातचीत को तैयार है सरकार के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours