धर्मशाला:महिला के दो बैंक खातों से शातिरों ने साढ़े सात लाख रुपए की रकम उड़ाकर महिला को मोटी चपत लगाई है। महिला को जब बैंक अकाउंट से पैसे चोरी होने का एहसास हुआ, तो महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और एटीएम कार्ड भी ब्लॉक करवा दिया। हालांकि महिला के दोनों खातों से एकाएक कैसे बड़ी लूट हुई है, इस बात का अभी तक कोई पता नहीं लग पा रहा है।
ऐसे में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल कर रही है। सुधेड़ निवासी महिला ने इस संबंध में धर्मशाला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
महिला के अनुसार उसके धर्मशाला और मकलोडगंज स्थित बैंकों के खाते से साढ़े सात लाख रुपए की राशि उड़ाई गई है। महिला के खाते से पिछले सप्ताह मकलोडगंज स्थित बैंक के अकाउंट से पांच लाख रुपए और धर्मशाला स्थित उसी बैंक के खाते से अढ़ाई लाख रुपए किसी शातिर ने निकाल लिए हैं। उधर, कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।