मुख्यमंत्री चन्नी आज फिर जाएंगे लुधियाना नए बस स्टैंड का भी करेंगे उदघाटन

0 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी 26 दिन में तीसरी बार लुधियाना पहुंच रहे हैं। वह मुल्लांपुर दाखा में संदीप संधू की तरफ से करवाई जा रही चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनकी तरफ से मुल्लांपुर दाखा में ही नए बने बस स्टैंड का उद्घाटन भी किया जाना है। इससे पहले उनकी तरफ से किसान नेताओं के साथ बैठक की जानी है। यह रैली रायकोट रोड पर अनाज मंडी में रखी गई है, जिसमें उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी पहुंच रहे हैं। कैप्टन संदीप सिंह संधू का कहना है कि मुख्यमंत्री इस रैली में मुल्लांपुर के लिए कई ऐलान भी करने वाले हैं और रैली में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेने वाले हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह के नजदीकी रहे हैं संदीप संधू

कैप्टन संदीप संधू पंजाब के मुख्यमंत्री रहते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफी नजदीक रहे हैं। सरकार के समय वह उनके निजी सलाहकार रहे और अमरिंदर सिंह पूरा कामकाज संभालते रहे। उनकी तरफ से विधानसभा क्षेत्र मुल्लांपुर दाखा का उपचुनाव भी लड़ा गया था, मगर वह अकाली दल के मनप्रीत सिंह अयाली से हार गए थे। सरकार में होते हुए भी हार जाने के कारण पार्टी की साख को भी धक्का लगा था। मगर अब वह कैप्टन अमरिंदर सिंह से अलग हुए हैं और सुखजिंदर सिंह रंधावा के जरिए कांग्रेस के काफी नजदीक हुए हैं।

रैली में मजीठिया का मुद्दा रहेगा हावी

मुल्लांपुर दाखा में हो रही रैली के दौरान शिरोमणि अकाली दल बादल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का मुद्दा काफी हावी रहने वाला है। क्योंकि मजीठिया के खिलाफ दर्ज किए गए केस के बाद विराधियों का आरोप है कि सियासी बदलाखोरी के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। मगर मुख्यमंत्री का कहना है कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है। आज की रैली में भी मुख्यमंत्री जरूर इस पर ब्यान देंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours