शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर 9 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है। उधर, सोमवार रात को भराड़ी में 74.2, जोगिंदरनगर 68.0, बैजनाथ 60.0, अघार 55.0, कांगड़ा 53.7, करसोग 45.2, नगरोटा सूरियां 41.0, रामपुर 40.0, शिलारू 35.0, बग्गी 24.7, सुंदरनगर 20.6, धर्मशाला 20.2, पालमपुर 11.0, मनाली 22.0, चंबा 13.0, भरमौर 16.0, सेऊबाग 14.8, सराहन 11.0 व देहरा गोपीपुर में 14.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
हिमाचल के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश जारी रहने के आसार, भूस्खलन से 79 सड़कें ठप
- By punjabdastak
- September 3, 2024
- 0 comments

1 min read
+ There are no comments
Add yours