शिमला: वि हि प हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय विधिक इकाई ने आज शिमला के भट्टाकूफर स्थित ज्वाला माता मंदिर के परिसर व साथ लगते स्थान पर पौधारोपण अभियान का आयोजन किया जिसमें 25 स्वयंसेवी अधिवक्ता, युवा छात्रों तथा स्कूली बच्चों ने भाग लिया और इस अभियान में आज हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय विधिक इकाई ने 100 पौधे रोपित किए गए| कार्यक्रम के संयोजक श्री राकेश शर्मा जी (अधिवक्ता उच्च न्यायालय) ने अधिक जानकारी देते हुए कहा की वि हि प एक सामाजिक संगठन है तथा विहिप विधिक इकाई समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है जिसके अंतर्गत आज हमने 100 पौधे रोपित करने का अभियान लिया था और आज हम सभी स्वयंसेवी साथियों के सहयोग से यह अभियान पूर्ण कर रहे हैं। अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक ने कहा केवल पौधे रोपित करके हमारा कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है बल्कि इसके विपरीत जब पौधे हम रोपित कर रहे हैं इससे हमारा कार्य शुरू हो रहा है अब हम यह निश्चित कर रहे है कि समय-समय पर इन पौधों की देखभाल के लिए भी इस जगह नियमित रूप से विजिट करेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने पौधे उपलब्ध करवाने में हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का भी सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिए वि हि प हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय विधिक इकाई ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का भी धन्यवाद किया।
+ There are no comments
Add yours