सिरमौर: हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता ब्यूरो की टीम ने सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में राज्य वन निगम लिमिटेड के मंडलीय प्रबंधक (डीएम) को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ 67 लाख रुपए के पेंडिंग बिल को क्लीयर करने की एवज में दो प्रतिशत की दर से घूस मांगने का आरोप है। शिकायतकर्ता ठेकेदार ने इस बारे में विजिलेंस को शिकायत की थी। शिकायत के बाद विजिलेंस की नाहन टीम ने पूरे मामले को गुप्त रखते हुए अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया।
जब शिकायतकर्ता ने आरोपी डीएम की मांग के अनुसार उसे 50000 रुपए की पहली किस्त दी, तो विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोचा लिया। आरोपी अधिकारी के पास से विजिलेंस की टीम ने घूस के रूप में लिए गए केमिकल युक्त पचास हजार रुपए भी जब्त कर लिए है। उधर, स्टेट विजिलेंस की एसपी अंजुमन आरा ने नाहन में वन निगम के मंडलीय प्रबंधक को पचास हजार रुपए की घूस लेते हुए पकड़े जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
+ There are no comments
Add yours