हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन, सदन के बाहर जल रक्षक मांगों को लेकर देंगे धरना तो सदन के अंदर उठेंगे ये मुद्दे

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा; हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन आज विभिन्न मसलों पर तपिश देखने को मिलेगी। सदन की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। इसमें ज्यादातर सवाल बंद PWD, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से संबंधित पूछे गए है। सदन में आज पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक अनिल शर्मा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को घेरते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने मंडी को स्मार्ट सिटी बनाने से संबंधित सवाल पूछ रखा है।

दरअसल, विक्रमादित्य सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान मंडी को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था। मगर वह लोकसभा चुनाव हार गए हैं। मंडी की जनता ने कंगना रनोट को इस सीट से संसद के लिए चुन कर भेजा है। अनिल शर्मा ने सदन में सवाल किया है क्या मंडी को PWD मंत्री स्मार्ट सिटी बनाएंगे या नहीं।

4 विधायकों के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा

प्रश्नकाल के बाद सदन में 4 विधायकों द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। इसमें ऊना से विधायक सतपाल सत्ती ने बीते दिनों हमीरपुर कॉलेज में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की कोचिंग ले रहे छात्र की मौत मामले में चर्चा मांगी है।

चिंतपूर्णी मंदिर के रास्ते का मामला सदन में गूंजेगा

वहीं चिंतपूर्णी मंदिर के मायादास सदन के लिए बनाए जा रहे रज्जू मार्ग का मामला विधायक राकेश कालिया सदन में उठाएंगे। सैज-चौपाल-कुपवी सड़क पर चाननी नाला के पास लैंडस्लाइड से क्षतिग्रस्त का मामला विधायक बलवीर वर्मा तथा भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सिस्सू पुल का मामला लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा सदन में उठाएंगी।

मानसून से तबाही पर 4 विधायक करेंगे चर्चा

आखिर में मानसून से हुए नुकसान को लेकर सदन में चर्चा होगी। इसमें त्रिलोक जम्वाल, बलवीर वर्मा, सुखराम चौधरी और राकेश जम्वाल सदन में अपनी बात रखेंगे। मानसून से तबाही पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत दो दिन में 8 से ज्यादा विधायक बोल चुके है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours