वाशिंगटन: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमरीका को दो टूक चेतावनी दी है कि अगर पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को रूस के अंदर हमले करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की इजाजत दी, तो मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है और दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की तरफ जा सकती है। लावरोव ने मास्को में संवाददाताओं से कहा कि रूस पर हमला करने के लिए पश्चिमी देशों द्वारा सप्लाई की गई मिसाइलों को अगर इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई, तो यह आग से खेलने जैसा होगा। उन्होंने कहा कि इसके गंभीर परिणाम पूरी दुनिया को भुगतने पड़ सकते हैं।
इसके साथ ही लावरोव ने अमरीका समेत तमाम पश्चिमी देशों को यूक्रेन के उस अनुरोध को ठुकराने को कहा है, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमरीका और ब्रिटेन से कहा है कि पश्चिमी देशों द्वारा उपलब्ध कराई गई लंबी दूरी की मिसाइलों का रूस पर इस्तेमाल करने की इजाजत दे। यूक्रेन के बार-बार के अनुरोध के बावजूद अमरीका अपने इस रुख पर अड़ा हुआ है कि लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल केवल यूक्रेनी धरती पर ही किया जाए और किसी भी कीमत पर उन हथियारों रूस की भौगोलिक सीमा में नहीं किया जाए।