45 करोड़ से संवरेंगी अमृतसर की सडक़ें

अमृतसर:सांसद गुरजीत सिंह औजला की लगातार कोशिशों के बाद जल्द ही गुरु नगरी में 45 करोड़ रुपए से सडक़ों का विकास होगा। इसके लिए टेंडर पास हो चुके हैं और कुछ ही दिनों में काम शुरू कर दिया जाएगा। सांसद औजला ने कहा कि शहर के विकास कार्यों में क्वालिटी के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। वह खुद इन विकास कार्यों की मोनिटरिंग करेंगे। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सात सडक़ों को अपग्रेड करने का काम जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। इसमें से दो सडक़ें मजीठा हल्के में और पांच सडक़ें अजनाला हलके में अपग्रेड की जाएंगी।

सांसद औजला ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी तरफ से लगातार शहर के लिए विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाने की कोशिश की जा रही है। कई प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है, लेकिन अन्य कई प्रोजेक्ट पेंडिंग पड़े हैं, जिसके लिए वह केंद्र सरकार के साथ राबता कायम किए हुए हैं और जल्दी ही उन्हें ही पास करवा लिया जाएगा। सांसद औजला ने बताया कि फिलहाल पास हुए प्रोजेक्टों में मजीठा हलके में 545.39 लाख से लिंक रोड, एपीके रोड नेशनल हाईवे 15 से तलवंडी दसौंदा सिंह तक 6.05 किलोमीटर की सडक़ को अपग्रेड किया जाएगा।

इसी हलके में 984.67 लाख की लागत से तलवंडी से हमजा रोड और फिर मजीठा वाया बेगेवाल की 8.94 किलोमीटर की सडक़ को अपग्रेड किया जाएगा। अजनाला हल्के में अजनाला-फतेहगढ़ चूडिय़ां रोड से फोकल प्वाइंट चमेरी वाया इब्राहिमपुर हरड़ कलां की 6.65 किलोमीटर की सडक़ को 480.18 लाख की कीमत से बनाया जाएगा। 6.11 किलोमीटर की सडक़ जिसमें चोगावां-पोंगा रोड वाया सरकारी कालेज अजनाला नंगल वंझावाला, तलवंडी ददुरई को 569.57लाख से बनाया जाएगा। अजनाला की ही पोंगा से सारंगदेव वाया रायपुर कलां की 5.86 किलोमीटर की सडक़ को 493.30 लाख से, चोगावां से अजनाला पोंगा वाया चक फुल, नंगल वंझावाला, कमीरपुर, चक की 7.38 किलोमीटर की सडक़ को 754.5 लाख की लागत से और अजनाला से जगदेव खुर्द रोड से पोंगा जफरकोट रोड वाया गुरुद्वारा गुमचक की 10.246 किलोमीटर की सडक़ को 656.97 लाख की लागत से पूरा किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours