चंबा: हिमाचल में चुराह विधानसभा सीट से BJP विधायक हंसराज पर बूथ अध्यक्ष की बेटी ने अश्लील चैट करने के आरोप लगाए हैं। लड़की का कहना है कि जब बात नहीं मानी तो विधायक ने उसे धमकी दी। उसे जान का खतरा है। चंबा SP को शिकायत देने के बाद महिला थाना पुलिस ने विधायक हंसराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लड़की ने कहा कि मैंने विधायक को अपने काम के लिए कहा था। इस पर विधायक ने कहा कि मुझसे मिलना पड़ेगा, जो मैं कहूंगा, वो करना पड़ेगा। उसके साथ जो कार्यकर्ता रहते हैं, उन्होंने मुझे चैट डिलीट करने की धमकी दी। अगर मैं चुप रही तो आगे गरीबों के साथ भी ऐसा होगा। जब भी विधायक के पास काम के लिए जाते हैं तो वह यह कहता है कि पहले मेरी बात माननी पड़ेगी।
लड़की ने आगे कहा कि ये नेता बोलते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दूसरी तरफ बेटी को ही प्रताड़ित करते हैं। आने वाले समय में मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो ये लोग जिम्मेवार होंगे। विधायक ने मेरे साथ गंदी चैट की है। मैं उसकी बेटी की उम्र की हूं। मेरे पास 2 फोन है। इन्होंने मेरा फोन भी तोड़ा है ताकि सबूत मिटाए जा सकें। ये चैट डिलीट कराने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।इससे पहले भी हंसराज कई बार विवादों में रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours