चंडीगढ़, सुरेन्द्र राणा;पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक फतेह जंग सिंह बाजवा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सही राष्ट्रगान न गाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता पर तुरंत केस दर्ज किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वीरवार को जब दीनानगर में आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज शमशेर सिंह ने महाराजा रणजीत सिंह पार्क में तिरंगा फहराया था, तब आप के ही एक अन्य नेता परमिंदर सिंह ने वहां दर्जनों लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया, मगर वह इसे सही ढंग से नहीं गा पाया।
बाजवा ने आरोप लगाया कि हलका इंचार्ज की मौजूदगी में राष्ट्रगान का अपमान किया गया है। ऐसा करके आम आदमी पार्टी ने राष्ट्र गान का अपमान किया है, जो देश के राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि यदि किसी को राष्ट्रगान नहीं आता, तो वह न गाए मगर इस तरह से उल्टा-सीधा गा कर सार्वजनिक तौर पर राष्ट्रगान का अपमान न करे।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के बाद पंजाब का तो कई बार अपमान करा ही चुकी है और प्रदेश की जनता भी समझ गई है कि यह लोग प्रशासन चलाने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान एक्ट की धारा 3 के तहत दोषी के खिलाफ पर्चा दर्ज कर जानबूझ कर किए गए इस गुनाह की सजा दिलाई जाए।
+ There are no comments
Add yours