शिमला, सुरेन्द्र राणा; हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। कंगना ने X पर पोस्ट कर लिखा कि राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं। वह कटु, जहरीले और विध्वंसक हैं। राहुल का एजेंडा है कि अगर वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो इस देश को नष्ट कर सकते हैं।
कंगना ने लिखा, ‘हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमारे शेयर बाजार को टारगेट करती है, जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे। वह एक बेकार की बात साबित हुई। वह इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’
कंगना ने तंज कसते हुए कहा- ‘राहुल गांधी, आप जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए। इस देश की जनता आपको कभी नेता नहीं बनाएगी। आप एक कलंक हैं।’
बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने देश में एक बार फिर अडानी ग्रुप के शेयर को लेकर हलचल पैदा कर दी है। इसके कारण अब विपक्ष सेबी चीफ का इस्तीफा और JPC जांच की मांग रहा है। इसी बीच कंगना ने राहुल पर सीधा हमला बोला है।
+ There are no comments
Add yours