युवा कांग्रेस कार्यकारिणी भंग,चुनाव प्रक्रिया शुरू

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस की चुनाव प्रकिया शुरू हो गई है। चुनावी बिगुल बजने के साथ ही पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। 5 से 14 अगस्त तक नॉमिनेशन प्रक्रिया चलेगी।

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विनीत कंबोज ने बताया कि युवा कांग्रेस के चुनाव की एक प्रक्रिया है ड्रॉ निकाला गया है जिसमें शिमला और सोलन जिला एससी और एसटी के लिए रिजर्व रहेगा। पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस की मेंबरशिप शुरू हो गई है। परफॉर्मेंस के आधार पर पुराने लोगों को भी स्थान दिया जाएगा। वोटर आईडी जिनके पास है उन्हीं के पास मेंबर बनने ओर वोट देने का अधिकार होगा।

उन्होंने बताया कि यह चुनाव प्रक्रिया आईवाईसी एप्प के माध्यम से पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। जो लोग आपदा में लोगों की मदद करेंगे, अच्छा काम करेंगे उन्हें परफॉर्मेस के आधार पर सूची में स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया 2 से ढाई महीने में पूर्ण होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours