शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला जिला के झाकड़ी समेज खड्ड में आई बाढ़ में 36 लोग बह गए हैं जिनकी आज दूसरे दिन भी तलाश की जा रही है। मौके पर आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के साथ प्रभावित परिवारों से भी मिले। बादल फटने की घटना में 36 लोगों में से 7 से 8 बच्चे और 15 महिलाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने लापता लोगों के परिजनों से मिल कर ढांढस बंधाया।
सीएम सुक्खू ने कहा कि इन प्रभावित परिवारों को 5 हजार रुपए उन्हे किसी भी गांव में किराए पर रहने के लिए दिए जायेंगे। 50 हजार फौरी राहत उनके कपड़े इत्यादि रोजमर्रा की जरुरत के लिए भी अभी फिलहाल सरकार देगी।
ये ही नही उनके राशन पानी और गैस को मुहैया कराने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया है। सीएम सुक्खू ने ये भी कहा कि आपदा में जान खोने वाले लोगो को वापिस नही लाया जा सकता मगर हर प्रभावित परिवार के साथ सरकार चट्टान की तरह खड़ी है और हर संभव मदद की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours