चंडीगढ़, सुरेन्द्र राणा:बरसात के मौसम में डायरिया ने पैर पसार लिए हैं और मरीजों की संख्या बढ़ गई हैं। सरकारी अस्पतालों की ओ.पी.डी. और प्राइवेट डॉक्टरों के पास राेज उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
ऐसे में डायरिया से बचाव के लिए रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल ने चंडीगढ़ में कालोनियों में फैल रहे डायरिया की रोकथाम के लिए GMCH सेक्टर 32 में शिविर लगाया गया।
यह जानकारी क्लब के डायरेक्टर रोटेरियन हरदेव सिंह उभा ने दी।इस शिविर की अध्यक्षता क्लब के प्रधान रोटेरियन सुरेन्द्र प्रसाद ओझा ने किया। शिविर में Dr. विशाल गुगलानी, मंजू, गुरदीप और रोटरी क्लब चंडीगढ़ के अन्य सदस्य शामिल हुए।
इस दौरान डॉ ने लोगों से अपील भी की कि अगर किसी बच्चे को डायरिया हो तो समय पर इलाज होने से उसकी जान बच जाती है।
+ There are no comments
Add yours