पंजाब, सुरेंद्र राणा;पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें माझा और दोआबा के सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर भी उपस्तिथ रहे। इस दौरान उन्होंने नीति आयोग की बैठक का बायकॉट करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि वे इस मामले में एलायंस के साथ हैं। सभी मुख्यमंत्रियों ने बैठक में न जाने का फैसला किया है और वे भी इसे पूरा करेंगे। सीएम मान ने बजट के ऊपर बोलते हुए कहा कि एक बार भी बजट में राज्य का नाम नहीं लिया गया। इससे स्पष्ट हो जाता है कि वहां जाने का कोई फायदा नहीं है। अगर उनकी नियत अच्छी होती तो 26 जनवरी को हमारी झांकी बाहर ना निकालते। राज्य को दिए जाने वाले कई फंडो को रोका गया है, इससे साबित होता है कि पंजाब की किसी को कोई फिक्र नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे केंद्र से अपना हक सुप्रीम कोर्ट से लड़ कर लाएंगे।
जो स्टेट एंटी भाजपा हैं, सिर्फ उनका ही पैसा रुकता है। सभी स्टेट सुप्रीम कोर्ट में अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब खुद अपने पैरों पर खड़ा होगा। हमें अपना कर्जा भी कम करना है और राज्य को आगे भी लेकर जाना है। इसके लिए रोडमैप तेयार है। बताते चले कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा बजट पेश किया गया था। उसके बाद विरोधी पार्टियों द्वारा बजट का जमकर विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंजाब सीएम ने भी इस पर तंज कसे है। उनका कहना है कि भाजपा पंजाब विरोधी है।
+ There are no comments
Add yours