चंडीगढ़ में कब्जे हटाने आई टीम का विरोध

1 min read

चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: चंडीगढ़ के रायपुरखुर्द गांव में अवैध निर्माणों के खिलाफ जारी कार्रवाई के शनिवार दूसरे दिन प्रशासन की टीम का स्थानीय लोगों द्वारा जबरदस्त विरोध किया गया। अवैध निर्माण पर की जा रही कार्रवाई का दूसरे दिन लगभग एक दर्जन से ज्यादा छोटे-बड़े अवैध निर्माण हटाए गए और यह कार्रवाई देर शाम तक जारी थी। प्रशाशन की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों के साथ-साथ एरिया पार्षद सहित भाजपा नेताओं ने जबरदस्त विरोध किया और जमकर बवाल काटा।

प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे निगम पार्षद हरजीत सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री हुकुम चंद, पार्षद मनोज सोनकर, डा. नरेश पांचाल भाजपा प्रदेश सचिव शशि शंकर तिवारी, सुभाष मौर्य, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सैनी, राजेंद्र जोशी, रविंद्र मलिक, रवि रावत, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, भरत कुमार, सुरेश कुमार, रूलदा सिंह, ललित रावत, दिलीप यादव अमनदीप सिंह को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया, जिन्हें दोपहर तक मनीमाजरा थाने में रखने के बाद छोड़ दिया गया।

भाजपा नेताओं का आरोप है कि प्रशासन ‘पिक एंड चूज’ काम कर रहा है। प्रशासन के लिए कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। इस कार्रवाई में तीन व्यवसायीक ईमारतों को गिरा दिया गया है। इन इमारतों में दर्जनों की संख्या में छोटी व्यावसायिक इकाइयां पिछले 10-15 वर्षों से काम कर रही थीं और सैकड़ों लोग यहां से रोजगार प्राप्त कर रहे थे। डीसी विनय प्रताप सिंह के आदेश पर चंडीगढ़ प्रशासन की और से कार्रवाई की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours