अमृतसर, सुरेंद्र राणा: अमृतसर में एक भीषण सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी लोग हिमाचल के कांगड़ा जिला के चामुंडा जी के रहने वाले है। हादसा दून इंटरनेशनल स्कूल के सामने वेरका बाईपास पर सडक़ पार कर रहे व्यक्ति को बचाने के चक्कर में हुआ। कार को बे्रक लगाने से वह पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कार में बैठा परिवार हिमाचल प्रदेश का था और वह अमृतसर में अपने रिश्तेदारों को मिलकर वापस लौट रहा था। वेरका बाईपास पर सडक़ पार कर रहे व्यक्ति को बचाते-बचाते कार पलट कर सडक़ से नीचे उतर गई। मौके पर पहुंची इंस्पेक्टर एके सोही ने बताया कि कार चलाने वाले ड्राइवर की मां और सडक़ पार करने वाले व्यक्ति की मौत हो गई। सडक़ पार करने वाले वेरका में ही हलवाई की दुकान चलाने वाले जसवंत सिंह की मौत हो गई है।
कार के ड्राइवर गोपी चंद ने जानकारी दी कि वे अपनी कार (संख्या एचपी 40. 9576) में सवार होकर अपने गांव चामुंडा देवी (कांगड़ा) वापिस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि वे अमृतसर में भगतांवाला के पास अपने रिश्तेदारों को मिलने आए थे। रिश्तेदारों को मिलने के बाद वे वापस घर लौट रहे थे। मौके के चश्मदीद भिखीविंड निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि कार चालक अमृतसर की ओर से आ रहा था कि तभी पैदल जा रहा मृतक कार के आगे आ गया, उसे बचाते बचाते कार पलटकर सडक़ से नीचे जा गिरी।
+ There are no comments
Add yours