दिल्ली: डोडा में आतंकवादियों के साथ सेना के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल एक सैन्य अफसर और 3 जवानों की मंगलवार सुबह मौत हो गई है। सेना ने देसा वन क्षेत्र में शाम को तलाशी अभियान चलया था। इसी दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सेना के पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक अधिकारी और 3 सैनिकों ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया।
कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का है। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने आज सुबह बताया कि राजनाथ सिंह ने जनरल द्विवेदी से बात की है। सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को जमीनी हालात और मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने श्री सिंह को राज्य में चलाए जा रहे आतंकवाद रोधी अभियानों के बारे में भी बताया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से आतंकवादियों के साथ सेना की कई बार मुठभेड़ हुई है। इनमें कई आतंकवादी मारे गए हैं, लेकिन अच्छी खासी संख्या में सैनिक भी शहीद हो रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours