ससुराल में जीते लेकिन घर में साख नहीं बचा पाए मुख्यमंत्री सुखविंदर ठाकुर

0 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा: तीन उपचुनाव में कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है। कमलेश ठाकुर मायके में जीत गई लेकिन परंतु सीएम अपने घर में साख बचाने में नाकाम रहे। कांग्रेस देहरा सीट पहली बार 9,399 वोटों के अंतर से बीजेपी को हराने में कामयाब रही।

देहरा के जानकार बताते हैं कि अगर यहां बीजेपी की अंतर्कलह न होती तो बीजेपी की स्थिति कुछ और होती। सीएम ने देहरा सीट पर पत्नी को जिताने को पूरी ताकत लगा दी जिससे ये सीट तो कांग्रेस जीत गई लेकिन कॉंग्रेस हमीरपुर में हार गए। बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. पुष्पेंद्र को 1571 वोटों से हराया। यहां सीएम सुक्खू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, लेकिन कांग्रेस यहां चुनाव हार गई।

हमीरपुर में बीजेपी अब शून्य से दो हो गई है। सीएम के अपने गृह जिला के दो एमएलए पहले अनदेखी के आरोपों के चलते भाजपा में शामिल हो गए तो तीसरे निर्दलीय विधायक आशीष भी अब भाजपा के दामन थामने के बाद दोबारा विधानसभा पहुंच गए हैं।

नालागढ़ उपचुनाव में पूर्व निर्दलीय विधायक एवं बीजेपी उम्मीदवार केएल ठाकुर को कांग्रेस के हरदीप बावा से 8,990 वोटों से हार झेलनी पड़ी. यहां बीजेपी को भीतरघात का सामना करना पड़ा। बीजेपी सह मीडिया प्रभारी हरदीप सिंह सैणी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे। उन्होंने बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाते हुए 13025 मत हासिल किए। अन्य कारणों से भी बीजेपी को भीतरघात का सामना करना पड़ा। बीजेपी अगर इसे संभाल लेती तो कांग्रेस के लिए जीत पाना मुश्किल था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours