भाजपा क़ो वोट और कमलेश को शगुन दे ससुराल विदा करें देहरा वासी : होशियार सिंह

1 min read

देहरा, सुरेंद्र राणा: मुख्यमंत्री सुक्खू व उनकी धर्मपत्नी कमलेश से किसी सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। देहरा की जनता स्वयं जानती है कि उनका बेटा कितना लायक है तभी दो बार पूर्व में अपना आशीर्वाद दिया व तीसरी बार फिर भारी जानसमर्थन और आशीर्वाद दे कर विधानसभा भेज रहे हैं। विवाह के बाद किसी भी महिला का पहला धर्म ससुराल के प्रति होता हैं, परंतु बहन कमलेश रीति-रीवाजों और मान्यताओं को भूल रही हैं। भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी योग्यता पर प्रश्नचिन्ह लगाने वालों पर उन्ही की पार्टी के 6लोगों ने पार्टी व सरकार छोड़ कर प्रश्नचिन्ह लगा दिया था जो कि किसी भी नेतृत्व के लिए अत्यंत शर्मनाक है।

मुख्यमंत्री सुकखु अति अवसरवादी जिन्हे सत्ता का इतना मोह हो गए है कि अपनी पत्नी को भी सहभागी बना लिया। ये तो यही बात हो गई कि “खुद मियां फ़जीहत दूसरे को नसीहत ” अपना घर संभलता नहीं चले हैं दूसरों को संभालने। उन्होंने कहा आज एक बार चुनाव से पहले ये पति पत्नी नादौन में हुए कार्यों का ब्यौरा भी देहरा के साथ साँझा करें ताकि यहां कि जनता को भी भरोसा हो कि कांग्रेस सरकार ने विकास का एक पत्थर इन 18 महीनों में रखा है। उन्होंने कहा की हमारे बड़े बजुर्ग ठीक कहा करते थे जिस बेटी का मन ससुराल से ज्यादा मायके के लाभ हानि में रहता है वो मायके का तो कभी भला नहीं करा पाती बल्कि ससुराल का भी सत्यानाश कर देती है। इसलिए यह तय है कि कमलेश के क्लेश से नादौन जी जनता दुखी ही रहेगी।उन्होंने देहरा कि जनता से आह्वान किया कि इस लिए भाजपा के प्रत्याशी को वोट और कमलेश को शगुन का सिक्का देकर विदा करें ताकि वो बार बार अपना हक मांगने यहां न आ सके।

भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने कहा कि कांग्रेस के न नेता, नियति न निर्णय लेने की क्षमता है। आज देहरा में कांग्रेस के नेतृत्व को इन्होने परिवारवाद की बलि चढ़ा दिया है। कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार झूठी गारंटीयों से प्रदेश को ठगा आज लॉलीपॉप देकर देहरा की जनता को बेवकूफ बनाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री का ऐसा कोई भाषण नहीं होता जिसमें वो आर्थिक संकट की बात न करते हो, कोई भी कार्य करने से पहले केंद्र का मुहं न देखते हो, सहायता मिल जाने के बाद भी केंद्र को कोसते न हो। देहरा की जनता जानती है कि ज़ब पैसा केंद्र से आना है तो भाजपा की सरकार में भाजपा के विधायक के हाथों सरलता से आएगा।

यदि मुख्यमंत्री सुखु के हाथों आने लगा तो आज तक जिस तरह की बंदरबाँट हुए है उसी प्रकार होगी। ऐसे में देहरा के हिस्से कुछ आना न आना तय नहीं है। उन्होंने कहा इसमें भी कोई शक नहीं जिस व्यक्ति के पास आज तनख्वाह और पेंशन देने के लिए पैसा नहीं वो आर्थिक संकट के नाम पर फिर जनता के बीच केंद्र का ही दोषारोपण करेगा।

उन्होंने कहा कि देहरा की जनता सोच समझ कर फैसला ले और विकास को चुने देहरा के विनाश को नहीं। जनता को आश्वासत करते हुए कहा की प्रदेश का खजाना खाली है देहरा के विकास के लिए पहले भी कार्य किया है अब भी केंद्र से देहरा को पर्यटन हब और वॉटर स्पोर्ट्स (जलक्रीड़ा ) का केंद्र बनाने के लिए केंद्र से बड़ी योजनाओं को लाकर विश्व पटल पर देहरा का नाम स्थापित करूँगा।

इस कार्य के हो जाने से जहां देहरा जहां पर्यटन मानचित्र पर दिखेगा वहीं बेरोजगारों को नौकरी और व्यवसाय के सुनहरी अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा भाजपा जैसे दल के साथ जुड़ कर चुनाव लड़ना भाग्य का सूचक है और देहरा का भाग्य बदलने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। इस लिए दो नावों पर सवार कमलेश को भूल आप देहरा के बेटे का साथ दें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours