अहमदाबाद। सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में गुजरात में सात स्थानों पर छापामारी की। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि गुजरात के चार जिलों आनंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में संदिग्धों के परिसरों पर सुबह छापामारी की कार्रवाई शुरू की गई।
वहीं गुजरात अदालत ने शनिवार को गोधरा के एक स्कूल में आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में कथित कदाचार के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों को दो जुलाई तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। गुजरात पुलिस ने इस मामले में पिछले महीने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
+ There are no comments
Add yours