दिल्ली से गगल की हवाई सेवाएं रद्द, यह रहा कारण

0 min read

कांगड़ा: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली के टर्मिनल एक में हुए हादसे का असर गगल हवाई अड्डे पर भी पड़ा है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल एक से गगल हवाई अड्डे पर आने वाली स्पाइस जेट की दो विमान सेवाएं भी बाधित हुई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के वायु यातायात प्रभारी अमित सकलानी ने बताया कि दिल्ली से गगल हवाई अड्डे पर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक विमान सेवा रद्द और एक विमान दिल्ली से गगल हवाई अड्डे पर अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से पहुंचा है।

उधर, एलाइंस एयर की शिमला से गगल और दिल्ली से गगल के लिए दोनों विमान सेवाएं अपने निर्धारित समय पर ही गगल हवाई अड्डे पर पहुंची और स्पाइस जेट की एक विमान सेवा दिल्ली से गगल हवाई अड्डे पर पहुंची, लेकिन दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल एक में हुए हादसे के कारण वहां से उडऩे वाली स्पाइस जेट की दो विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

ज्ञात रहे कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल एक से स्पाइस जेट और इंडिगो एयरलाइंस के विमान गगल हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरते हैं और एलाइंस एयर दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन से गगल हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरती है। सुबह स्पाइस जेट और इंडिगो एयरलाइंस के यात्री दिल्ली के टर्मिनल एक में हुए हादसे से पहले ही हवाई अड्डे में प्रवेश कर गए थे । स्पाइस जेट और इंडिगो की विमान सेवाएं रद्द कर दी गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours