शिमला, सुरेन्द्र राणा: नालागढ़ मार्ग पर गंभर पुल पर रात को हुई तेज बारिश के कारण एक बार फिर भारी मलबा आ गया है। शिमला-नालागढ़ मुख्य सडक़ को जोडऩे वाले इस पुल का अस्तित्व ख़तरे में आ गया है। बारिश के कारण रात को एक शौचालय भी मटियामेट हो गया है। सडक़ व पुल के नज़दीक निर्मित दो बहुमंजलिा इमारतों को भी ख़तरा उत्पन्न हो गया है।
गंभर पुल के साथ लगती ऊंची पहाडिय़ों पर जयावला गांव पर भी खतरा मंडराने लगा है। भारी मलबे के कारण इस सडक़ मार्ग पर यातायात एक बार फिर अवरुद्ध हो गया। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर पहुंच गई है।
+ There are no comments
Add yours