Sunday, July 7, 2024
Homeराज्यप्रदेश में 28 जून से भारी बारिश का येलो अलर्ट

प्रदेश में 28 जून से भारी बारिश का येलो अलर्ट

शिमला, सुरेन्द्र राणा: प्रदेश में मौसम विभाग ने 28 जून से भारी बारिश की चेतावनी दी है। बारिश का यह क्रम समूचे प्रदेश में तीन दिन से ज्यादा समय तक बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान मानसून के प्रवेश की भी संभावना है।

इस दौरान 40 से 50 किलामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही बिजली चमकने और गर्जना की भी संभावना जताई है। प्रदेश में बारिश का सबसे ज्यादा असर सोलन जिला में रहा है।

यहां कसौली 58.6 एमएम, पावंटा साहिब 42.0, नाहन 34.2, पच्छाद में 24.0, मंडी 15.8, सुंदरनगर 15.2, अर्की 15.0, मनाली में 10.0, रेणुका में 9.2, सोलन 6.2, गोहर 5.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में बारिश के बावजूद मैदानी इलाकों के तापमान में कोई बड़ी कमी देखने को नहीं मिली है। ऊना का तापमान अभी 40 डिग्री के पार बना हुआ है।

अधिकतम तापमान

ऊना 41.4, हमीरपुर 39.0, बिलासपुर 38.4, कांगड़ा 38.4, चंबा 38.0, भुंतर 36.4, नाहन 35.0, सुंदरनगर 35.6, धर्मशाला 33.6, मंडी 35.8, सोलन 31.4 , मनाली 28.9, शिमला 27.2 व कल्पा 25.9 डिग्री सेल्सियस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

132079
Views Today : 415
Total views : 448473

ब्रेकिंग न्यूज़