वीकेंड पर हिमाचल में पर्यटकों का लगा मेला

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: वीकेंड के चलते पर्यटन स्थल रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व चंद्रताल में पर्यटकों का मेला लग गया है। शनिवार को इन सभी पर्यटन स्थलों में बर्फ की सफेद चादर से पर्यटकों का स्वागत हुआ। मनाली के मशहूर पर्यटन स्थल रोहतांग में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। रोहतांग जाने के लिए 28 जून तक के सभी परमिट एडवांस में बुक हो गए हैं। शनिवार को माता हिडिंबा मंदिर में दिन भर पर्यटकों की भीड़ लगी रही। मनाली के सभी पर्यटन स्थलों में रौनक छाई रही। तीन दिन के भीतर पर्यटन नगरी मनाली में 11 हजार से अधिक पर्यटक वाहनों ने दस्तक दी है।

बाहरी राज्यों से बुधवार को 2942, गुरुवार को 3120, शुक्रवार को 3130 व शनिवार को लगभग 3400 पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे। प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों से भी तीन दिन में 15000 से अधिक पर्यटक वाहन मनाली आए। शनिवार को रोहतांग दर्रे में दिन भर पर्यटकों का मेला लगा रहा। सुबह चार से 12 बजे तक मनाली से पर्यटक वाहन रोहतांग रवाना होते रहे।

लाहुल के जिस्पा-सरचू में भी बढ़ी सैलानियों की चहल-कदमी

एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने बताया कि रोहतांग के लिए एडवांस में 28 जून तक सभी परमिंट एडवांस में बुक हो गए हैं। दूसरी ओर लाहुल के जिस्पा व सरचू में भी पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ गई है। 300 से अधिक पर्यटक वाहन शिंकुला रवाना हुए जबकि 300 से अधिक पर्यटक वाहनों ने बारालाचा व सरचू का रुख किया। स्पीति की ओर जाने आने वाले अधिकतर पर्यटक चंद्रताल झील के दीदार कर रहे हैं। एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि जिला के सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से जैम पैक है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours