जोगिंद्रनगर: उपमंडल के अंतर्गत एक शिक्षक द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक प्राथमिक पाठशाला में केंद्रीय मुख्य शिक्षक के पद पर तैनात है। उपमंडल के तहत लडभड़ोल तहसील के एक गांव की महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा कि उसकी नाबालिग एक बेटी चौथी कक्षा में पढ़ती है, जबकि दूसरी बेटी छठी कक्षा में पढ़ती है। एक सप्ताह पहले दोनों बेटियां स्कूल से घर आई तो बड़ी बेटी डरी हुई थी तथा जब उससे इसका कारण पूछा तो बेटी ने सहमे हुए बताया कि वर्ष 2023 में जब वह प्राथमिक पाठशाला में पढ़ती थी तो उसे और उसकी बहन को शिक्षक अपने कार्यालय में बुलाकर छेड़छाड़ करता था तथा कभी-कभी पैसे भी देता था । साथ ही धमकी देता था कि यदि घर में बताया तो आपकी मम्मी मर जाएगी।
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा इसे पता चला है कि उक्त अध्यापक द्वारा कुछ अन्य नाबालिग लड़कियों के साथ भी छेडख़ानी की है और इन्हें संदेह है कि उक्त अध्यापक द्वारा अवश्य ही अन्य लड़कियों के साथ भी छेड़छाड़ की होगी । थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर अश्वनी शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। मामले में छानबीन की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours