कल से 18 जून तक होगा अंतराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव कई कलाकार दिखाएंगे

शिमला, सुरेंद्र राणा शिमला का अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव 15 जून यानी कल से शुरू हो रहा है।15 से 18 जून तक चार दिन तक चलने वाले ग्रीष्मोत्सव में पहाड़ी संस्कृति के साथ ही कई बड़े बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार सुरों का जादू बिखरेंगे। समर फेस्टिवल का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे।

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि 15 जून को नाटी किंग कुलदीप शर्मा मुख्य आकर्षण रहेंगे। इसके अलावा स्कूल के बच्चों के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं दूसरी संध्या में कव्वाली के लिए समर्पित रहेगी। बॉलीवुड सिंगर साज भट्ट अपना शुरू का जादू से समा बांधेंगे। तीसरी संध्या 17 जून को पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर के नाम रहेगी।

शिमला समर फेस्टिवल के अंतिम दिन 18 जून को पंजाबी गायक दिलेर मेहंदी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।18 जून को चिल्ड्रन ऑफ़ स्टेट कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा अंतिम दिन डॉग शो फ्लावर शो और महानाटी सहित कई अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समर फेस्टिवल के दौरान राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा कई खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।

जिसमें बैडमिंटन, शतरंज ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अनुपम कश्यप ने बताया कि पहले तीन संध्या के कार्यक्रम 10 बजे तक होंगे। जबकि अंतिम संध्या में 12 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उचित कानून व्यवस्था और यातायात के लिए बनाए रखने के तमाम इंतजाम दुरुस्त किए गए हैं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours