पूर्व ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह के खिलाफ भ्रष्टाचार करने बारे माननीय उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर

1 min read

पंजाब दस्तक, ब्यूरो: पूर्व दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के एक NGO वेदांता ने लोगों के हितों को ध्यान तथा हाई लेवल करप्शन करने से आहत होकर माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

NGO के संचालक ने नवनीत मारवाह के खिलाफ जनहित में एक याचिका दायर की है जिसमें बताया गया है कि अपने लगभग 10 साल के कार्यकाल में उपरोक्त रिटायर्ड कर्मचारी ने न केवल अपनी ड्यूटी बेईमानी से की परंतु अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन नही किया।

गौरतलब रहे की याचिका में ये बताया है कि लगभग 10 साल के कार्यकाल में नवनीत मारवाह ने पूरे प्रदेश को अपने लालच से निम्नस्तरीय लेवल पर लाकर रख दिया है। एनजीओ वेदांत फाउंडेशन ने नवनीत मारवाह के खिलाफ सीरीज ऑफ कंप्लेंट्स का हवाला दिया गया है जिस पर आज तक न तो विभाग ने न ही किसी एजेंसी ने कोई एक्शन लिया है इसलिए मजबूर होकर प्रार्थी को माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। जिसमें PGI में निम्न स्तरीय दवाओं से लोगों को नुकसान पहुंचना, काला अंब की फर्म के 14 ड्रग्स substandrd होने के बाद भी कोई एक्शन न लेना।

उपरोक्त याचिका में पूर्व दवा नियंत्रक पर Drugs controller general of India के पत्र के बाद भी कोई एक्शन न लेना बताया गया है। आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 3 जगह से की जिसमें करोड़ों रुपये खर्च किए गए पर उसकी भी उसकी पहुंच के चलते कोई भी जांच नहीं हुई। ये वहीं पूर्व drugs controller है जिन पर कई बार पहले भीं भ्रष्टाचार के कई आरोप लग चुके हैं परंतु आज तक उनके रसूख और political links के चलते कभी भी किसी ने उसकी जांच नहीं की। चाहे उसमे राजनीतिक पार्टी के लिए चंदा इकठ्ठा करना हो या कोई और। उनका आरोप है कि अपनी पोस्ट पर रहते हुए नवनीत मारवाह ने अपने बेटे को एक स्टूडियों सेक्टर 10 चंडीगढ़ में खोला जहां 1500 से 2000 तक कि पेंटिंग्स को 25000, 50000, 84000 और 62000 में फार्मा इंडस्ट्रीस वालों पर दबाव करके काम के बदले बेचा गया और ब्लैक मनी को लीगल टेन्डर किया गया परंतु किसी भी एजेंसी ने इस बारे कोई जांच नहीं की।

Retirement से 2 से 3 महीने पहले उपरोक्त अधिकारी के खिलाफ विभाग को सीरीज ऑफ complaints पैसे collect करने बारे मिली परंतु उस पर भी कोई एक्शन न लिया गया
एनजीओ के संचालक द्वारा ये भी बताया गया कि एक अकेला कमाने वाला कर्मचारी के पास इतना पैसा कहां से आया इसकी जांच नहीं हुई।

उनका कहना है कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि उपरोक्त अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस ने कई बार सेक्टरी हेल्थ से अनुमति मांगी है परंतु अभी तक उसमें कोई भी परमिशन न दी गई है इसके पीछे का कारण समझ से परे है। उनका आरोप है कि कई सालो से सेक्टर 35 के हाऊस नंबर 450 में रह रहे है जिसका किराया 50000 प्रति माह है कंप्लेंट के बावजूद किसी एजेंसी ने जांच कर कार्यवाही नहीं की।

नवनीत मारवाह ने करोडों का शगुन शादी के दौरान लिया। फार्मा इंडस्ट्री पर दबाव बनाया गया और उन्हें 3 तरह के शगुन देने बारे बोला गया जिसमें 51000 से 125000 तक। देने को कहा गया।

मारवाह के खिलाफ जग सेवा फाउंडेशन के संचालक ने भी एसडीएम मित्तल को दी और सीबीआई inquiry की मांग की और इस बारे कई fact भी रखे परंतु उस पर भी कोई एक्शन आज तक नहीं लिया गया।
एक सरकारी कर्मचारी जिसका कोई बड़ा बैकग्राउंड न हो वो कैसे हर रोज चंडीगढ़ से बद्दी आना जाना और इतना किराया अफोर्ड कर सकता है इस बारे कोई भी जांच नहीं हुई।

समाजसेवी cum industrialist dr MC Jain से बात करने पर bataya की उन्होंने पूरे documents के साथ उपरोक्त corrupt अधिकारी के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस भी की और इसकी complaint सारे उच्च अधिकारियों को भेजी परंतु आज तक उस पर कोई भी action न लिया गया। उन्होंने बताया की वो आज भी हर तरह की मदद को teyar hai। नवनीत मारवाह ने अपने बेटे को अमेरिका में सेटल कर दिया है और यहां से काफी पैसा भेजा गया है इस भी अभी तक inquiry ना हुई है।
NGO ने ब्यूरो को कई तरह के दस्तावेज भी बताये जिसमें investigation का होना अत्यंत जरूरी है। बद्दी में हाल ही में करोडों की पंजाब पुलिस द्वारा नशे की दवाईयों का पकडा जाना और उसके मालिक का नवनीत मारवाह के काफी नजदीकी होना कंही न कंही उपरोक्त अधिकारी को शक के दायरे में खड़ा करता है।

याचिका में यह भी बताया गया है कि उपरोक्त अधिकारी ने कई pharma companies को लालच के चक्कर में कई तरह के एडवांटेज दिए है और जिस बारे में investigation होना जरूरी बताया गया है। माननीय उच्च न्यायालय से उपरोक्त investigation को किसी SIT OR CBI द्वारा करवाने की मांग की गयी है।

सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि अभी भी उपरोक्त अधिकारी का मोह पोस्ट से भंग ना हुआ है और वह विभाग में आने की पूरी कोशिश अलग अलग माध्यमों से कर रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours